ऑनलाइन जॉब में मुनाफे के लालच में महिला हुई ठगी की शिकार,गंवाए लाखों रुपए...

ऑनलाइन जॉब में मुनाफे के लालच में महिला हुई ठगी की शिकार,गंवाए लाखों रुपए...

रायगढ़ : ऑनलाइन जॉब में मुनाफे के लालच में एक महिला ठगी की शिकार हुई है. महिला ने कोतवाली थाने में 3.40 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रेलवे बंगलापारा की पीड़ित महिला ने बताया कि 23.01.2024 को उसके पति के मोबाइल में एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. कॉलर (साइबर ठग) ने बताया कि उनकी एनपी डिजीटल मार्केटिंग कंपनी द्वारा ऑनलाइन टास्क दिया जाता है, जिसे लाइक, कमेंट करने पर आपको इंकम होगा. कॉलर ने महिला के पर्सनल नंबर पर वाट्सअप मैसेज के लिंक को ओपन करने बोला, जिसमें एक हॉटल का लिंक था.

महिला ने लिंक खोलकर उसे लाइक, कमेंट किया. इसके बाद कॉलर ने महिला के यूपीआई आईडी में ऑनलाइन 200 रुपए ट्रांसफर किया. इसके बाद महिला को टेलीग्राम (मैसेजिंग ऐप) में 20-20 मिनट में अलग-अलग नाम के होटलों को लाइक कमेंट करने का टास्क दिया गया, जिसमें 01 से 18 तक टास्क था. 6 वें टास्क में 1000 से 50,000 रुपए का एक बैलेंस शीट था. 1000 रुपए वाले टास्क में पूरा करने पर 1500 रुपए मिलने का आश्वासन दिया, जिसे पूरा करने पर महिला के अकांउट पर 1500 रुपए आ गए. कई टास्क पूरा करने के बाद महिला को 18 वें टास्क में 7 हजार रुपए जमा करने के लिए बोला गया.

महिला ने पैसा नहीं भेजा. कॉलर ने बताया कि रूल के मुताबिक जब तक रकम जमा नहीं करोगे आपको आगे का इंकम जमा नहीं होगा. फिर महिला से 35,960 रुपए, 98,800 और 198500 रुपए जमा कराए गए. उसके बाद भी कॉलर बोला कि आपका जमा किया हुआ रकम तभी प्राप्त होगा जब 3,51,200 रुपए जमा करोगी. तब महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की जा रही है. महिला की शिकायत पर मोबाइल नंबर 852725XXXX और 887393XXXX के विरूद्ध थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments