गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन अन्तर्गत 8 किलोमीटर पर उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत सरखोर स्थित है।जहां 8 फरवरी गुरुवार को ग्राम पंचायत, युवा संगठन, एवं ग्राम वासियों, जनप्रतिनिधियों की आपसी सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मड़ई मेला एवं डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन रखे गए हैं।जहां सामुहिक प्रथम ईनाम 10 हजार रुपए ग्राम पंचायत सरपंच जगरी बाई सुपुत्र गीता राम कुर्रे द्वारा, युगल प्रथम ईनाम 6 हजार रुपये नीलकमल पटेल, महेंद्र पटेल अजय पैकरा द्वारा एवं एकल प्रथम ईनाम 5हजार रुपये मोहन बंजारे पूर्व सरपंच सरखोर द्वारा दिये जाएंगे।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अनुभवी पत्रकार गोलू कैवर्त, माँ सरस्वती शिशु मंदिर संचालक राकेश रोशन एवं दिनेश धीवर शिक्षक द्वारा निभाएंगे।कार्यक्रम का मंच संचालन रघुनाथ सिंह कंवर एवं मनोज कुमार कौशिक करेंगे ।उक्ताशय की जानकारी संचालक मण्डल सदस्य धनेश्वर साहू ने दिये हैं।



Comments