परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : एकलव्य आदर्श विद्यालय देहारगुड़ा मैनपुर जो वर्तमान में गरियाबंद ब्लाक के भुंजिया छात्रावास पीपरछेड़ी में संचालित है। जिसमें अव्यवस्थाओं को लेकर पालकों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक समस्याओं से निजात नहीं मिल पाया। जिसके बाद पालकों ने कल धरना प्रदर्शन के संबंध में गरियाबंद कलेक्टर को गांधी मैदान में एकदिवसीय धरना हेतु अनुमति के लिए ज्ञापन सौंपे। लेकिन गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि ओ स्वयं कल पीपरछेड़ी पहुंच स्कुल की समस्याओं का निरीक्षण करेंगे। इस आश्वासन के बाद पालक गण धरना प्रदर्शन को स्थगित किए। विद्यालय की प्रमुख समस्याओं में भवन निर्माण, टेबल कुर्सी, युनिफॉर्म,लैब, कम्प्यूटर जैसी समस्याएं है। वहीं पालकों की मानें तो कल 7 फरवरी को गरियाबंद कलेक्टर विद्यालय का निरीक्षण हेतु पीपरछेड़ी पहुंचेंगे।



Comments