गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष यूथ विंग भुनेश्वर सिंह डहरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह मात्र चुनावी बजट से ज्यादा कुछ नहीं है छत्तीसगढ़ की श्री साय सरकार मात्र पिछले सरकार के नामों को बदलने का काम रहीं हैं, नये रोजगार शुन्य है, नियमतीकरण का कर्मचारियों को दिया गया आश्वासन शून्य है, पुलिस विभाग के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सांसद के रूप में कांग्रेस सरकार से आरक्षकों के लिए 2800 ग्रेड पे की मांग की गई थी उसपर भी कोई विचार नहीं है, किसानों का आय डबल कहां और कितना हुआ है कुछ नहीं बताए हैं, बस स्मार्ट सिटी बनाएंगे, बस महिलाओं को वोट के लिए लुभाने के लिए फार्म भरवा रहे हैं! यह बजट निराशाजनक है।



Comments