परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम कौंदकेरा में आज साहू समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रखा गया था। जहां बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं समाज बंधु उपस्थित हुए। और बड़े ही भव्य रूप से आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां समाज के लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत करते हुए मंचासीन किये।
वहीं इस अवसर साथ प्रमुख रूप से टहल राम साहू छत्तीसगढ़ साहू समाज अध्यक्ष, संदीप साहू विधायक कसडोल, रोहित साहू विधायक राजिम, चंदुलाल साहू पूर्व सांसद, प्रवीण साहू प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं परिक्षेत्र अध्यक्ष बेलर व महासचिव जिला प्रकोष्ठ जिला साहू समाज गरियाबंद,रुपेश साहू ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फिंगेश्वर, नारायण साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज गरियाबंद, उपस्थित रहे।
वहीं इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव ने शिक्षा, आर्थिक, व्यापार, एवं राजनीति के क्षेत्र में उपलब्धि पर समाज के लोगों को बधाई दी।
वहीं राजिम माता भक्तितन का दर्शन कर मत्था टेका और रवाना हुए।



Comments