परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जिला गरियाबंद अंतर्गत फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम रोहिना में न्यु गैलेक्सी सीनियर सेकण्डरी स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें छोटे बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव भी शामिल हुए। जहां स्कुल स्टाफ एवं अन्य लोगों ने भी उनका भव्य स्वागत करते हुए मंचासीन किये। इस दौरान विधायक ने सभी को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और छात्र छात्राओं में एक विशेष सौहार्द भी देखने को मिलता है साथ ही बच्चों को पढ़ाई के दबाव से भी राहत मिलती है और इस आयोजन के लिए स्कुल स्टाफ एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं इस दौरान विधायक स्कुल के छोटे बच्चों के साथ मुलाकात करते हुए नजर आए।वार्षिकोत्सव के अवसर पर विधायक के साथ स्कुल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पालकगण भी मौजूद रहे।



Comments