बेजुबान जानवरों पर एसिड अटैक, घायल कुत्ते की मौत, पशु प्रेमी ने SP से की शिकायत

बेजुबान जानवरों पर एसिड अटैक, घायल कुत्ते की मौत, पशु प्रेमी ने SP से की शिकायत

रायपुर : राजधानी में जानवरों के प्रति क्रूरता बढ़ती जा रही है. एक गिरोह Acid डाल कर कुत्तों को घायल कर रहा है. ऐसे ही एसिड अटैक में घायल एक कुत्ते की मौत हो गई. जिससे बेजुबान जानवरों की जान जा रही है. ऐसा ही मामला शहर के अवंती विहार के सेक्टर 2 क्षेत्र में देखने को मिला जिसमें संभ्रांत परिवार के कुछ लोगों ने कुत्तों के ऊपर एसिड डाला और लगतार उनको मारने की प्लानिंग व्हाट्सएप ग्रुप में भी की जा रही है. उन्होंने पहले भी 2 बेजुवान कुत्तों को जहर देकर मारा है. यही नहीं उन्होंने आस पास के सभी लोगों से उन कुत्तो को खाना पानी बंद करने को कहा गया है. उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वो खुलेआम अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर उन बेजूवान जानवरों को लगातार मारने की प्लानिंग भी कर रहे हैं.

इस मामले में स्थानीय पार्षद ने भी कुत्तों से क्रूरता करने वालों पर उन लोगों को समझाने की कोशिश की. उसको भी उन लोगों ने नजर अंदाज कर दिया गया. वो लोग लगातार इन बेजुबान जानवरों को मार रहे हैं. घायल जानवरों का एनिमल वाटिका में इलाज चल रहा है. इस मामले में स्थानीय पुलिस से भी एनिमल वाटिका के माध्यम से कारवाई के लिए निवेदन किया गया है लेकिन अभी तक पुलिस का इसपर रवैया ढीला ही दिख रहा है.

इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं पशु प्रेमी नितिन सिंघवी के संज्ञान में भी इस घटना को डाला गया है. जिस पर उन्होंने आश्वाशन दिया है कि वो इस मामले को उच्च स्तरीय अधिकारियों की जानकारी में लाकर पत्र अग्रेषित करेंगे.

यह बात सत्य है कि आवारा कुत्तों की संख्या में राजधानी में काफी इजाफा हुआ है. जिसमें कुछ घटनाएं ऐसी भी हुई है कि कुत्तों ने बच्चों और अन्य व्यक्तियों पर हमला किया है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह नगर निगम की उदासीनता और स्थानियों लोगो में संवेदनशीलता की वजह प्रमुख है.

जानवरों के हमले में सबसे बड़ी बात यह भी देखी गई है कि लोग बेजुबान कुत्तों और अन्य पशु जैसे गाय, बैल, बिल्लियों पर Acid और गरम पानी डाल देते हैं. साथ ही जहर भी देते पाए गए हैं.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments