गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा थाना में आने वाले हर फरियादी की समस्या को सुनने व उसके त्वरित निराकरण कर अच्छी पुलिसिंग का उदाहरण पेश करने हेतु हेतु निर्देश दिया गया है कि थाना प्रभारी केसर पराग द्वारा थाना लवन में दिनांक 12.02.2024 को आये लवन क्षेत्र अंतर्गत एक फरियादी द्वारा अपनी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नही होने के कारण घर में गाली गलौज करने एवं ईलाज हेतु ले जाने पर साथ नही जाने के कारण परेशान होने के संबंध में बताया गया, जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लवन से महिला स्टाफ व परिजन की सहायता से पीडित महिला का डाक्टरी मुलाहिजा कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार में पेश कर ईलाज हेतु मनोरोगी अस्पताल सेन्द्री बिलासपुर में भर्ती किया गया है, जिससे पीडित के परिजनों द्वारा पुलिस की सहाहना करते हुए प्रसन्नता जाहिर किया गया।



Comments