विधायक जनक ध्रुव ग्राम कुड़ेरादादर एवं फुलबाहरा पहुंच कार्यक्रम में हुए शामिल 

विधायक जनक ध्रुव ग्राम कुड़ेरादादर एवं फुलबाहरा पहुंच कार्यक्रम में हुए शामिल 

परमेश्वर राजपूत गरियाबंद/छुरा:  बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव छुरा क्षेत्र के ग्राम कुड़ेरादादर पहुंचे जहां श्रीमद्भागवत पुराण कथा के आयोजन में शामिल हुए। जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य बाजे गाजे के साथ स्वागत किया एवं जनक ध्रुव ने पुजा अर्चना कर भागवताचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं सभी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक भागवत कथा के आयोजन से हमारे गांव के सभी लोगों के साथ हमारी पीढियां भी तृप्त हो जाती है और ऐसे कथा के आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने विद्युत की लो-वोल्टेज समस्या की बात रखी जिस पर तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए निदान की बात कही। तत्पश्चात ग्रामीणों की मांग पर भागवत स्थल पर पांच लाख रुपए का रंगमंच निर्माण कार्य की घोषणा भी की वहीं आस पास के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरपंचों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए त्वरित निदान की बात कहते हुए कहा कि पिछले पंद्रह सालों से ये क्षेत्र उपेक्षित था और समस्याओं का अंबार लगा हुआ है लेकिन हम इन पांच सालों के अंदर भरसक प्रयास करेंगे कि लोगों को समस्याओं से निजात दिला सकें।

       तत्पश्चात वे ग्राम फूलबाहरा पहुंचे जहां मानसगान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां ग्राम वासियों के द्वारा उनका आत्मीय स्वागत करते हुए मंचासीन किया गया। जहां मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ये मानस गान सम्मेलन के माध्यम से हम अपना जीवन को सफल बनाते हैं कहते हुए कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम क्यों कहा गया है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में सभी का मर्यादा किया और अपने पिता के वचन को निभाने चौदह वर्ष तक पैदल वनवास के लिए चल पड़े उन्होंने अमर्यादित कार्य नहीं किया इस लिए उन्हें पुरुषों में उत्तम कहा गया है और हमें इस कथा से जीवन में सीख लेना चाहिए और मानव जीवन को सफल बनाना चाहिए कहते हुए सभी ग्राम वासियों का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

वहीं ग्रामीणों की मांग पर वनांचल ग्राम फूलबाहरा में एक रंगमंच निर्माण की घोषणा भी की। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमारे इस वनांचल ग्राम फूलबाहरा में आप समय निकालकर पहुंचे जिसके लिए सभी ग्रामवासियों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विधायक के साथ जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री चिराग अली, कामिनी ध्रुव सरपंच कुड़ेरादादर,हुमन बाई सरपंच रूवाड़, बिगेन्द्र ठाकुर सरपंच रसेला,भुवन लाल सरपंच मुढ़ीपानी,भाव सिंग,दीपाबाई सरपंच दादरगांव नया, हेमलता ध्रुव जनपद सदस्य, दयालु राम कुंजाम सरपंच प्रतिनिधि कोठीगांव, के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या ग्रामीण जन एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments