परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : विकास खंड गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम पीपरछेड़ी में आज बड़े कोसरिया यादव समाज सर्कल चिंगरमाल के द्वारा यादव समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जहां बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे। जहां समाज के पदाधिकारियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं यादव समाज का मुख्य पहचान खुमरी पहनाते हुए लाठी भी भेंट किए। तत्पश्चात पुजा अर्चना कर मंचासीन हुए एवं समाज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यादव समाज के द्वारा यह सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया है और मुझे इस क्षेत्र के विधायक के रूप में आज शामिल होने का मौका मिला जिसके लिए मैं यादव समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं। इस प्रकार के आयोजन से समाज संगठित होकर एक अच्छी दिशा और दशा के साथ अग्रसर होता है। वहीं इस आयोजन के दौरान क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ वरिष्ट जन एवं ग्राम वासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



Comments