परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद: गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के पैरी उद्गम स्थल भाटीगढ़ देवडोंगर पहाड़ के नीचे जो प्राकृतिक रूप से सराबोर स्थल है जहां लोग दूर-दूर से देखने पहुंचते हैं और क्षेत्र वासियों का वर्ष भर वहां आना-जाना होता है और पूजा पाठ के साथ लोगों का आस्था का केंद्र भी है साथ ही लोगों का काफी भीड़भाड़ बना रहता है,वहीं यहां मेला का आयोजन होता है। वहीं सिकासार जलाशय जो दो पहाड़ों के बीच स्थित जलाशय है और एक प्राकृतिक एवं रमणीय स्थल है और लोग इस जलाशय और पहाड़ों की खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं। और लोगों के लिए एक यह पिकनिक स्पॉट भी है जहां छुट्टियां खाली दिनों में लोग अपने परिवार के साथ घूमने भी पहुंचते हैं।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ग्रुप के द्वारा विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान इन दोनों स्थानों को पर्यटन स्थल घोषित करने हेतु प्रश्न उठाया था जिस पर सरकार के मंत्री के द्वारा इन्हें पर्यटन स्थल की घोषणा की गई है जिससे इस क्षेत्र में पर्यटकों का आवागमन में बढ़ोतरी होगी और इस क्षेत्र में व्यापार एवं रोजगार में बढ़ोतरी भी होगी। जिससे लोगों का काफी मदद होगा एवं इन स्थानों में लोगों के लिए सुविधाओं के साथ विकास भी होगा। जिसके लिए क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।



Comments