गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : अभियान सृजन" के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी केसर पराग के निर्देशन में *थाना लवन पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है। इसी क्रम में आज *दिनांक 18/02/2024 को थाना लवन से सउनि सुनील खूंटे ,प्र.आर. विनोद बांधे, म.प्र आर. सुमित्रा जाटवर आर. भीमेन्द्र पैकरा , भुनेश्वर कोसले महिला आर. लोकेश्वरी साहू की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बगबुड़ा , ग्राम तुरमा , ग्राम धराशिव व लवन में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले चार शराब कोचिया* को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपीगण से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 2800 ₹. किया गया जप्त किया गया है* आरोपीगण के विरुद्ध थाना लवन में
(1)अप. क्र. 97/2024 धारा 34(A)अबकारी एक्ट
(2)अप. क्र.98/2024 धारा 34(A)अबकारी एक्ट
(3)अप. क्र.99/24 धारा 34(A)अबकारी एक्ट
(4)अप. क्र.100/24धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी का नाम
01. रामेश्वर वर्मा पिता मनराखन वर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बगबुड़ा थाना लवन
02. धनेश्वरी बंजारे पति स्व. भकादल्ली उम्र 40 साल ग्राम तुरमा थाना लवन
03.पंचलाल भारद्वाज पिता तखत राम भारद्वाज 53 साल ग्राम धराशिव
04.सतीश जोशी पिता स्व.सुनील जोशी लवन



Comments