विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण संपन्न

विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण संपन्न

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का दूसरा चरण संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत छुरा के उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव , अध्यक्षता सभापति थानसिंह निषाद, विशेष अतिथि पार्षद अशोक दीक्षित,मीनाचंद्राकर,भारती ,पार्षद प्रतिनिधि तुलसी राम साहू, गिरवर लहरे थे। अतिथियों के द्वारा सबसे पहले मां भारती एवं छत्तीसगढ महतारी के छाया चित्र पर विधिवत पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात संकल्प यात्रा प्रचार वाहन का फीता काट कर वाहन को रवाना किया गया। 

कार्यक्रम मंच संचालक मिथलेश सिन्हा द्वारा उपस्थित जनों को विकसित भारत शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में सभापति थानसिंग द्वारा विभागवार सभी अधिकारी कर्मचारी को उनके लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटारा करने आदेश दिया। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्य विभाग,सिकलसेल उन्मूलन , आधार कार्ड नवीनीकरण, राशन कार्ड नवीनीकरण एवम शिक्षा विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग के स्टाल लगे थे जिसमे हितग्राहियों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल सिंह मरकाम ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्याम सुन्दर पटनायक उप अभियंता नगर पंचायत, नरेश ध्रुव, कृष्ण कुमार वैष्णव ,वीरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र पाटकर, रामाधार यादव,धनेश्वर नाग,दीपक साहू, मनोज दुबे,कमलेश्वर सिन्हा, परमेश्वर सिन्हा, दाउलाल निर्मलकर, मेघराज यादव,रामचरण बंसे,वेदप्रकाश , समाज सेवी शीतल ध्रुव, नीलिमा यादव , वार्ड के मितानिन गण एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments