छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की जाति को लेकर की थी टिप्पणी, राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की जाति को लेकर की थी टिप्पणी, राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा

जयपुर: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ पहुंचने पर पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की थी. इसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जन्म से ओबीसी नहीं है. मोदी को ओबीसी गुजरात की भाजपा सरकार ने बनाया है. वे कभी भी पिछड़ों के हक व हिस्सेदारी के लिए न्याय नहीं कर सकते. लोकसभा सांसद राहुल गांधी के जातिवाद व एक-दूसरे वर्ग को अपराध के लिए उकसाने वाले आरोप वाले बयान के खिलाफ जयपुर मेट्रो- द्वितीय की महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट-11 में इस्तगासा दायर हुआ है. कोर्ट ने इस्तगासा 23 फरवरी को ऑफिस रिपोर्ट के लिए रखा है.

शास्त्रीनगर निवासी एडवोकेट विजय कलंदर की ओर से दायर इस्तगासे में कहा है कि उसने 9 फरवरी को अखबार में पढ़ा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की. इसमें कहा कि मोदी जन्म से ओबीसी नहीं है. मोदी को ओबीसी गुजरात की भाजपा सरकार ने बनाया है. वे कभी भी पिछड़ों के हक व हिस्सेदारी के लिए न्याय नहीं कर सकते. राहुल गांधी का सार्वजनिक तौर पर ऐसा बयान भारतीय नागरिकों के विभिन्न वर्गों या समुदायों को किसी अन्य वर्ग या व्यक्तियों के समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाने के लिए दिया है. यह बयान देश में अशांति पैदा करने वाला व देश की सुरक्षा को खतरे में डालने के साथ ही देश की अखंडता के खिलाफ भी है. इसलिए मामले में कानून कार्रवाई की जाए.

 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments