नियद नेल्ला नार योजना का जिले में हुआ क्रियान्वयन

नियद नेल्ला नार योजना का जिले में हुआ क्रियान्वयन

दंतेवाड़ा, 23 फरवरी 2024 : ‘‘नियद नेल्ला नार योजना‘‘ अर्थात ‘‘आपका अच्छा गांव‘‘ गौरतलब है कि बस्तर के विकास के लिए कृत संकल्पित राज्य शासन द्वारा नियद नेल्ला नार योजना‘‘ की घोषणा की गयी है। इस क्रम में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय द्वारा ब्लाक कुआकोंडा के दूरस्थ वनांचल ग्राम ककाडी पहुंचकर ग्रामीण से संवाद कर उन्हें बुनियादी सुविधाओं की स्वीकृति दी गयी। इसके अन्तर्गत शुकर पालन, मुर्गी पालन एवं बकरी पालन के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन करने साथ ही इसी गांव के चुलापारा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों के मांग के देखते हुए दो हैंडपंप तत्काल खुदवाने के लिए भी पीएचई विभागों को निर्देशित किया।

मौके पर  ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी से चर्चा करते हुए ग्राम में देवगुड़ी मातागुड़ी एवं पानी टंकी निर्माण करने के लिए कलेक्टर और एसपी को अवगत कराया। जिससे कलेक्टर और एसपी ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की। साथ ही कलेक्टर और एसपी ने ग्राम के पात्र पेंशनधारियों को भी नियमित पेंशन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री कमल किशोर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments