अंडरस्टैण्ड, लर्न एवं प्रेक्टिस है परीक्षा में सफल होने का मूल मंत्र: कलेक्टर चन्द्रवाल 

अंडरस्टैण्ड, लर्न एवं प्रेक्टिस है परीक्षा में सफल होने का मूल मंत्र: कलेक्टर चन्द्रवाल 


बालोद : कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि अंडरस्टैण्ड, लर्न एवं प्रेक्टिस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए विषय के प्रति गहरी समझ, सीखने की ललक एवं निरंतर अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। चन्द्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी इन तीनों चीजों को आत्मसात कर ले तो परीक्षा में सफलता प्राप्त करने से उन्हें कोई नही रोक सकता।  चन्द्रवाल आज आमापारा बालोद स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित विद्यार्थियों के न्योता भोज कार्यक्रम के अवसर पर उदगार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने बच्चों के साथ जमीन में बैठकर भोजन किया और उनका उत्साहवर्धन किया। 

चन्द्रवाल ने न्योता भोज कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों के साथ भोजन के इस पल को अपने लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं चिरस्मरणीय बताया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने विद्यार्थियों को आपसी सद्भावना, पे्रम, भाईचारा, अनुशासन एवं नैतिकता जैसे मानवीय गुणों को आत्मसात करते हुए कड़ी मेहनत कर जीवन में उपलब्धि हासिल करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय एवं विद्यार्थियों के मदद एवं मार्गदर्शन हेतु हर समय उपलब्ध रहने का आश्वासन भी दिया।  चन्द्रवाल ने अपने विद्यार्थियों के जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोज के आयोजन करने के लिए विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नीलम प्रसाद की भूरी-भूरी सराहना भी की।

कलेक्टर  चन्द्रवाल ने विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित बनाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  मुकुल साव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य लीनू तुली, नोडल अधिकारी  रूपेश कश्यप, लोचन देशमुख सहित शिक्षक-शिक्षिका एवं बड़ी संख्या मंे विद्यार्थीगण उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments