गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : मितानिनों का संकुल स्तरीय 28 वां चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम गिर्रा के हाई स्कूल में सम्पन्न हुआ । तृतीय शिफ्ट के समापन अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने वहां पहुंचकर उन सबसे मेल मुलाकात कर सभी हाल जाना । उन्होंने मितानिनों के साथ अपने विचार साझा करते हुये उनके द्वारा किये जा रहे निःस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए सबका उत्साहवर्धन कर कहा कि गर्भवती में खतरे के लक्षण, स्तनपान, नवजात बच्चों को कंगारू विधि से गर्म रखना, बीपी, शुगर, मिरगी, बुखार, टायफाइड, सिकलसेल एनीमिया, सांस की बीमारी, नाक कान गला की समस्या, बुजुर्गों की देखभाल, एड्स, दुर्घटना से बचाव, दांतो की सुरक्षा, कुत्ते के काटने से बचाव, महिलाओं के अधिकार जैसे विषयों पर जांच, जानकारी, उपाय एवं निःशुल्क दवाई वितरण कर समाज एवं घर परिवार को स्वस्थ रखने का काम मितानिन करती है । उन्होंने मितानिनों से आग्रह करते हुये कहा कि विनम्रता के साथ मीठा बोली बोलते हुए सेवाभाव के साथ काम करने में आपको जनता से जुड़ने का ज्यादा सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने ब्लाक समन्वयक लक्ष्मी साहू का शाल एवं श्रीफल से सम्मान भी किया ।
संचालन जनपद सदस्य मितानिन टिकेश्वरी वर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन मितानिन महेश्वरी आडिल ने किया । इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक लक्ष्मी साहू, मितानिन ट्रेनर सुशीला साहू, फाल्गुनी मिश्रा, सावित्री साहू, शशि आडिल, तुलसी पुरैना, रोहणी वर्मा, सरोज वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, सावित्री डहरिया, ईश्वरी साहू, मितानिन लता वर्मा, शांति चंद्राकर, रेणुका वर्मा, डगेश्वरी साहू, केंवरा साहू, धनेश्वरी साहू, मुन्नी वर्मा, निशा देवांगन, ममता साहू, राधा वर्मा, मोतिम वर्मा, निर्मला साहू, सुनीता फेकर, लैनि निशा, लीला साहू, राजकुमारी वर्मा, पार्वती वर्मा, वर्षा तारक सहित सैकड़ों मितानिन उपस्थित थे ।



Comments