परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : अंचल में इन दिनों मड़ाई मेला कार्यक्रम जोरों पर है। और लोग हर्षोल्लास पूर्वक मड़ाई मेला का आयोजन करते हैं। जहां अन्य राज्य उड़ीसा से लोग यहां आकर खड़खड़िया नामक अवैध जुआ खेलवाकर भोले-भाले ग्रामीणों को जाल में फंसाकर मालामाल हो रहे हैं। लोग अपने घर परिवार के लिए यहां आवश्यकता की सामग्री लेने पहुंचते हैं लेकिन इस अवैध जुआ के जाल में फंसकर अपने घर परिवार के लिए कुछ नहीं लेकर पैसा वहीं हारकर घर चले जाते हैं। वहीं इस प्रकार अवैध जुआ से युवाओं में भी गलत आदत का प्रभाव पड़ता है। इसी क्रम में सुत्रों की मानें तो आज की रात भी अंचल के मड़ाई मेले खड़खड़िया का खेल जारी है। इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर चाहिए कि पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेते हुए त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।



Comments