बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि, बीते रात मामूली विवाद को लेकर पति - पत्नी के बीच लड़ाई हो गया। लड़ाई के बाद महिला ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला करगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 19 वर्षीय तेरेसा है। बताया जा रहा है कि, महिला की शादी बीते जनवरी महीने में मानपुर निवासी मनीष सोनवानी के साथ प्रेम-प्रसंग में प्रेम विवाह हुआ था। बताया जा रहा है कि, बीते रात को मामूली विवाद को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गया। गुस्से में आकर महिला ने घर के पास स्थित लीची के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी । इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतरकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।



Comments