दंतेवाड़ा : थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम हिड़पाल निवासी प्रार्थी थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक माटा कश्यप अपने जमींन पर दिनाॅक 23 फरवरी के रात्रि लगभग 8ः30 बजे अपने पत्नी काटे के साथ में आग ताप रहा था तथा पत्नी को पीने के लिए महुंआ शराब मांग रहा था।पत्नी ने कहा पहले ही शराब पीये हो,कहाॅ से शराब लाऊंगी फिर दोनों में बाता-बाती हुई ठीक उसी समय मृतक माटा का लड़का विधि से संघर्षरत बालक, मेरी माॅ से क्यों झगड़ा कर रहे हो कहकर गाली गुप्तार कर पास में रखे लोहे की टंगिया की धार तरफ से मृतक के पीठ में दो बार एवं दाहिना कंधा के पीछे तरफ एक बार मार कर अपने पिता का हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन चाॅक कर अपराध का कारित होना पाये जाने से दिनांक 24 फरवरी को धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
विवेचना दौरान घटना कारित कर फरार विधि से संघर्षरत बालक को पता तलाश कर दिनांक 25 फरवरी को ग्राम हिड़पाल में बारसूर पुलिस द्वार दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसमें विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में अपराध कारित करना स्वीकार किया एवं विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर छुपाये हुये स्थान अपने घर कमरा से घटना में प्रयुक्त लोहे का टंगिया व खुन लगे कपड़े को निकाल कर पेश किया जिस पर से विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड दन्तेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।



Comments