राष्ट्रीय पुलिस हैंडबॉल खेल के लिए हुआ दो आरक्षकों का चयन

राष्ट्रीय पुलिस हैंडबॉल खेल के लिए हुआ दो आरक्षकों का चयन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ दो आरक्षक मनीष चंद्राकर एवं अमृत यादव का चयन अखिल भारतीय पुलिस राष्ट्रीय खेलों के लिए किया गया है। 72वे राष्ट्रीय पुलिस खेल 26 फरवरी से 2 मार्च तक नागपुर(महाराष्ट्र)में आयोजित हो रहा है। मनीष इससे पहले भी अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, इस अवसर पर उपुनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम काम्बले ने दोनों खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। और अच्छे खेल व जीत के लिए प्रोत्साहित किया,खिलाड़ियों के चयन पर जितेंद्र शुक्ला (एसपी दुर्ग),डीसी पटेल,चंद्रेश ठाकुर एएसपी गरियाबंद,पुष्पेंद्र नायक एसडीओपी गरियाबंद,निशा सिन्हा डीएसपी गरियाबंद,सनथ कुमार ठाकुर आर.आई.गरियाबंद,,बशीर अहमद खान सीईओ ओलंपिक संघ,समीर खान महासचिव हैंडबाल संघ,राष्ट्रीय कोच एम सुरेश,इमरान अली (प्रदेश उपाध्यक्ष हैंडबाल संघ)टीम के कोच कुणाल शर्मा,विजय सिंह,बिनु वी,फिरोज खान,कलीम खान,निरीक्षक गौतम गावड़े,शिवेंद्र राजपुत स्टेनो एसपी,रंजीत सिंह,संजय ठाकुर,सौमित्र सिंह,विपिन सौंधिया,ईश्वर चौधरी,पुरषोत्तम निर्मलकर,कोमेश्वर कोठारी,जागेश्वर साहू,योगेश्वर ध्रुव(पीटीएस),नंदकिशोर पैकरा,भारत लाल देवांगन,नरेंद्र वर्मा,रोहित बंजारे,लक्षमेंद्र चंद्रवंशी,खिलेश्वर राज,रविकिशोर साय,थानेश्वर वर्मा,माधव कश्यप,लोकचंद ध्रुव,डुगेश्वर साहू,तरुण सिदार,जैमुनि बर्गति,विजय गेन्द्रे,त्रिलोक साहू,संजय नेताम,पंचराम नेताम,कादर अली,कोमल साहू,प्रेम साहू,युवराज साहू,दर्शना यादव,टीकम पटेल,रितिक पटेल,तोकेन्द्र निर्मलकर,हड़ताप सिंह,लुकेश्वर सोरी,शुभम ठाकुर,संजय पटेल,शुभम चौहान,अखिलेश पटेल,शंकर चेलक,उदय ठाकुर,प्रकाश चंद्रा,सुभाष कुर्रे कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने कोच हरमेश चावड़ा कोच अभय गणोरकर कोच सचिन गुमास्ता कोच तेजपाल कुकरेज़ा, विकाश रोहरा, प्रकास सरवैय्या, ललित साहू, छगन यादव ,प्रीत सोनी, जीतू सेन, इमरान मेमन रिंकु मोहरे अख़्तर खान, दीप सिन्हा, जयमूनी बगरती, कादर खान ,सोहेल मेमन, हेमशिखर ध्रुव ,मोनु सिन्हा, आशीष सपहा, मनोज भगत, गुनचु, प्रहलाद यादव, होरी यादव, लच्छी यादव, संतोष यादव, जगदीश काटके, प्रसांत मेनपाल, जगदीश यादव, नरेंद्र साहू, मनोज खार्सैल, रवींद्र दिवाकर, नरेंद्र यादव, सूरज सिन्हा, अनुराग केला, दीपक सिन्हा, वैभव ठक्कर, सिनु ठाकुर, बाबू भोंसले, रासो यादव, युगल सिन्हा, ओंकार बोरझा, मनोज खार्सैल ,राकेश, नरेंद्र यादव, भावेश यादव, अरबाज़ छीनू, भोला रोयन, भानु, हरीश, कृष्णा, भवेस ,अमन एवं अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी।  एवं समस्त पुलिस परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments