गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के कसडोल विधानसभा के तहसील लवन अंतर्गत ऐसे दर्जनों ग्राम पंचायत है जहां बिना पंचायत एन ओ सी बिना पर्यावरण स्वीकृति सहित खनिज विभाग के स्वीकृति के बगैर दर्जनों ईंट भट्ठों के कारखाने काफी फल फूल रहा है लेकिन कार्रवाई का बुलडोजर अभी तक इन अवैध ईंट भट्ठे पर नहीं चला है, जिसके चलते इनके हौसलों में हर साल इजाफा हुआ है आखिर ईंट भट्ठों में लिप्त अवैध कारोबार करने वाले लोगों में बेखौफ ने कैसे जन्म लिया एक खास रिपोर्ट पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि गॉव में सरपंचो को गुमराह कर ये घरेलू उपयोग के नाम पर ईट के कारोबार लगाते हैं धीरे धीरे ईंट की संख्या हजार से लाखों में बनाने का सफर में लग जाते हैं और एक मोटी कीमत पर जररूत मन्द लोगों को सप्लाई करते हुए प्रशासन सहित पंचायत के आँखों में धूल झोंकते हुए आ रहे हैं, इन अवैध ईंट भट्ठे पर खनिज विभाग एव राजश्व विभाग का डंडा नहीं चलने से ये हमेशा बेखौफ हुए हैं।ईंट भट्ठे संचालन के लिए कई फ़ीट जमीन को खोदकर मिट्टी निकाल कर ईट बनाने में जुट जाते हैं जिससे खोदा हुआ गड्ढे बेजुबान जानवरों के लिए खतरा भी साबित हुआ है।
इतना ही नहीं राजश्व की नुकसान से भी इंकार नहीं किया जा सकता।आइए उन गॉवो की तरफ ले चलते हैं जंहा ईंट भट्ठे का कारोबार विगत कुछ वर्षों से काफी फल फूल रहा।डोंगरीडीह से उत्तर दिशा में तिल्दा, लाटा, चंगोरी, पैसर है वहीं डोंगरीडीह से दक्षिण दिशा में परसापाली,भालूकोना, हरदी, तुरमा, दतान,पहंदा है जहां लम्बे समय से ईंट भट्ठे का अवैध कारोबार संचालन पर है।जिस पर खनिज विभाग की नजर क्यों नहीं जा रहा है यह अपने आप मे एक सवाल है।कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने एवं नाम गोपनीय रखने की शर्त पर मीडिया को बताया कि ये लोग अधिक कमाई के लालच में प्रत्येक वर्ष बिना स्वीकृति के ईट बनल अनाप शनाप मूल्य दो गुना कीमत पर मकान बनाने वाले किसानों को लूटते आ रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई किये जाने की मांग प्रशासन से किये गए हैं।जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कहा है।



Comments