गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार :- नगर पंचायत लवन में कुछेक वार्डो को छोड़ दें तो लगभग सभी वार्डो में पानी की समस्या प्रत्येक वर्ष बनी रहती है जिसका स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा है जिसके चलते वार्ड2 सहित अन्य वार्डो के रहवासियों का समस्या विकराल है।इस समस्या का निदान के लिए वार्ड 2 की महिलाओं ने लोकप्रिय जनहितैषी विधायक संदीप साहू से गुरुवार भेंट मुलाकात कार्यक्रम विश्राम गृह लवन में मुलाकात कर चर्चा किये।जिस पर श्री साहू ने नगर पंचायत सीएमओ ,नगर पंचायत के इंजीनियर सहित अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता के बीच चर्चा करते हुए समस्या का निराकरण किये जाने की बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा किये।
जिस पर नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि पानी की समस्या टँकी निर्माण के दौरान विभागीय त्रुटि को प्रमुख कारण बताया साथ ही यह बात भी कहा कि पानी सप्लाई का वाल्व टँकी के ऊपरी सतह पर निर्माण होने के चलते समस्या ज्यों का त्यों बनी है, इसके अलावा नगर पंचायत को स्टोन जोन बताया जंहा बोर खनन होने के बाद भी पानी नहीं निकलना भी एक समस्या बताया, नगर की हजारों की संख्या मात्र तीन बोर के सहारे चल रही है।
तत्काल में समस्या का निराकरण हो इसके लिए विधायक ने टेंकर सुविधा के माध्यम से वार्डों में पानी की समस्या पर ध्यान देने की जोर अधिकारियों को दिये गए हैं।उक्त भेंट मुलाकात कसडोल विधानसभा के तीनों तहसीलों में लगातार जारी है।भेंट मुलाकात के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम जनता की उपस्थिति रहा।



Comments