प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर किया महतारी वंदन योजना का शुभारंभ,जिले के 3 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त की राशि अंतरित 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर किया महतारी वंदन योजना का शुभारंभ,जिले के 3 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त की राशि अंतरित 


गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में  10 मार्च को  जिला मुख्यालय,ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया।  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के  तहत जिले के 3 लाख 30 हजार 901 महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त  एक हजार रुपये का अंतरण किया गया। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने  बाल विवाह मुक्त छतीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया । बलौदाबाजार स्थित नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  टंक्राम वर्मा  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के  वर्चुअल संबोधन  को एलईडी स्क्रीन  पर देखा- सुना गया।  इस अवसर पर  मंत्री श्री वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा  हस्ताक्षर कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की जिले में शुरआत की गई। इसके साथ ही 12 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड वितरित किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री  टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के सम्मान के लिए अनेक योजना लागू की है । हमारी सरकार भी महिला सम्मान की रक्षा और उनके मान बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। महतारी वंदन योजना की शुरुआत इस दिशा में एक और कदम है। इस योजना से हर महीने महिलाओ के खाते में एक हजार रुपये मिलेगी जिससे छोटी -छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगी। यदि किसी माता- बहन के खाते में पैसा नही आया है तो चिंता करने की बात नही है । अपनी समस्या  टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर बता सकती हैं।  उन्होंने  कहा कि  चुनाव से पहले हमने जो भी वायदा किया था हमारी सरकार उन सभी वायदों को तेजी से पूरा कर रही है। वर्ष  2047 तक भारत  एवं  छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री है जो हर वर्ग के व्यक्तियों से संवाद कर उनसे जुड़ जाते हैं। जहां  स्वयं नहीं पहुंच पाते वहां वर्चुअल माध्यम से जुड़ जाते है। 

कलेक्टर  के. एल.चौहान ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि महतारी वंदन योजना की पहली किश्त  की राशि  प्रधानमंत्री  के द्वारा बटन दबाकर पात्र महिला हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित किया गया है । जिले के 3 लाख 30 हजार 901 हितग्राहियों के खाते में एक हजार रुपये अंतरित  हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में  11 हजार 901 महिला स्व  सहायता समूह गठित है जिससे लगभग 130911 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। 7882 लखपति दीदी है जिसे और बढ़ाने के लिए लखपति दीदियों को दूसरों को प्रेरित करना होगा। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  राकेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष  चित्तावर जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, सीईओ जिला पंचायत  नम्रता जैन,  विजय केशरवानी,  अशोक जैन,  नरेश केशरवानी,  टेसू लाल धुरंधर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments