परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : काग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्काअर्जून खड़गे, राष्ट्रीय प्रभारी के सी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुखपाल सिंग खैरा, राष्ट्रीय किसान कांग्रेस प्रभारी अखिल शुक्ला के नेतृत्व में अभिषेक मिश्रा को किसान कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि संगठन में छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिली है। जिस पर अभिषेक मिश्रा ने कहा कि मुझे पार्टी व संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे उसे पुरी निष्ठापूर्वक निभाने का पुरा प्रयास करूंगा। वहीं मिश्रा ने अपने पार्टी के सभी केंद्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी एवं संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बतादें कि अभिषेक मिश्रा छुरा क्षेत्र के ग्राम सारागांव के निवासी हैं, वे बालमुकुंद मिश्रा के पुत्र हैं। और वे बड़े ही सहज और सरल व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया। जिसके लिए क्षेत्र भर उनके समर्थक एवं ग्रामवासियों के साथ क्षेत्र वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।



Comments