बेरला में हुआ महतारी वंदन सम्मेलन एवं सह अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

बेरला में हुआ महतारी वंदन सम्मेलन एवं सह अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

बेमेतरा 12 मार्च 2024 : छ.ग. शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से प्रमुख महतारी वंदन योजना अंतर्गत वर्चुवल राशि अंतरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के द्वारा किये जाने हेतु महतारी वंदन सम्मेलन सह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन दिनांक बीते दिवस को सामुदायिक भवन प्रागंण नगर पंचायत बेरला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू व पूर्व विधायक  अवधेश चंदेल के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों में  राहुल टिकरिहा, सभापति जिला पंचायत बेमेतरा,  पुष्पा टंकेश साहू जिला पंचायत सदस्य,  बलराम पटेल मंडल अध्यक्ष बेरला,  यशवंत वर्मा मंडल अध्यक्ष भिंभौरी, श्रीमती संध्या परगनिहा, मानक चतुर्वेदी पार्षद नगर पंचायत बेरला, श्री शिवझड़ी सिन्हा पार्षद नगर पंचायत बेरला,  लक्ष्मीलता वर्मा पार्षद नगर पंचायत बेरला,  चितरेखा साहू, पार्षद नगर पंचायत बेरला, श्री कन्हैया सेन,  राघो सिन्हा,  आनंद यादव,  पुरषोत्तम यादव,  राजू जायसवाल,  रिजवान खान,  विनय ताम्रकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुवल रूप से 70 लाख से अधिक हितग्राहियों को 655 करोड़ 57 लाख रूपये ऑनलाईन डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में ट्रासफर किया गया। योजना से लाभांवित होने वाले 82.55 प्रतिशत गांव की महिलायें व शहर से 17.45 प्रतिशम महिलायें शामिल है। इस कार्यक्रम का वर्चुवल प्रसारण को अतिथि व उपस्थित लोगो द्वारा देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री के सम्बोधन पश्चात् विधायक श्री दिपेश साहू का उद्बोधन हुआ। जिसमें इस योजना व महिला दिवस के उपलक्ष्य पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात् श्री अवधेश चंदेल द्वारा महतारी वंदन योजना के उद्देश्य व महिलाओं को मिलने वाली लाभ व इससे महिलाओं के आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किया गया। उन्होंने उक्त योजना को बहुत ही कम समय में लक्ष्य को प्राप्त कर महिलाओं को लाभ प्रदाय करने हेतु सरकार की सराहना की गई।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे अतिथियों द्वारा पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया व परियोजना के उत्कृष्ट आं. बा. कार्यकर्ता व सहायिका को प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी  पिंकी मनहर, परियोजना अधिकारी श्री डॉ. विद्यानंद बोरकर, तहसीलदार  सुभाष शुक्ला, सीएमओ  वनीष दुबे सहित समस्त आं. बा, कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments