रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में एक नए विभाग का गठन किया है। इस विभाग का नाम सुशासन एवं अभिसरण रखा गया है। बता दें कि राज्य में अब तक कुल 57 विभाग थे लेकिन अब इस नए विभाग के साथ संख्या बढ़कर 58 हो गई है। नए विभाग को लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक में इस नए विभाग के गठन का फैसला लिया गया था। मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत को इस विभाग का सचिव बनाया गया है।
इस विभाग के गठन होने के बाद से ही इसे बेहतर प्रशासन के साथ ही जनता तक शासन की योजनाओं का भी लाभ पहुंचाया जाएगा और इसे सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें क्रिया विधि और नये विचारों के संबंध में भी इस पर शोध कर इसमें प्रशासनिक सुधार के भी कार्य किए जाएंगे। वहीं इस विभाग के द्वारा राज्य के सुशासन क्षेत्र में इस पर अभिनव पहल करते हुए। इसमें सुशासन फेलोशिप के साथ ही मुख्यमंत्री लोक प्रशासन में भी इसे उत्कृष्ट पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा भी इस विभाग में नीति विश्लेषण शिक्षण संस्थानऔर अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार के आयोग लाए जाएंगे।



Comments