मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण रखें

मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण रखें

कांकेर, 15 मार्च 2024  : कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में मौसमी बीमारियों से बचाव, रोकथाम व नियंत्रण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में संक्रामक बीमारियों के बढ़ने की आशंका को देखते हुए बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम करने विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सहित सभी तैयारियां पूर्ण रखें। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान श्रमिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ ओआरएस और फर्स्ट एड बॉक्स रखने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा सभी स्कूलों में भी ओआरएस और हाथ धोने के लिए हैण्डवॉश अथवा साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

आज दोपहर को आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि राज्य शासन द्वारा ग्रीष्म ऋतु में संक्रामक बीमारियों से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जारी निर्देशानुसार जिला एवं विकासखंड स्तर पर 45 रैपिड रेस्पांस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पहुंचविहीन एवं महामारी संभावित ग्रामों का चिन्हांकन कर वहां वर्षा ऋतु में बीमारियों के उपचार हेतु दवाईयों का संधारण करते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं मितानिनों तक आवश्यक दवाईयों की उपलब्ध्ता सुनिश्चित की गई है। साथ ही जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी मौसमी बीमारियों के जांच के साथ उपचार हेतु बिस्तर की व्यवस्था है। बैठक में नगरीय निकाय क्षेत्रों में सिवरेज लाइन का मरम्मत और जल भराव को दूर करने, हैण्डपंप की मरम्मत, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सार्वजनिक एवं खुले स्थानों में विक्रय किये जाने वाले खाद्य पदार्थों की नियमित जांच सहित लू एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments