रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला जारी है। ऐसे में अब एक और लिस्ट सामने आई है जिसमे 4 अधिकारियों के नाम शामिल है। आईएएस संजय कुमार अलंग आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त बिलासपुर संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईएएस शिखा राजपूत तिवारी आयुक्त बिलासपुर संभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, वन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। आईएएस शारदा वर्मा सचिव, वित्त तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, बजट, आयुक्त, उाथ शिक्षा, मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को केवल सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। शेष प्रभार यथावत रहेगा।
इसी तरह आईएएस कुंदन कुमार संचालक, नगरीय प्रशासन विकास को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुबुकर, गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Comments