बालोद : बीते कुछ महीनों से प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आरहे है जिनमे घरलू हिंसा के चलते लोग वारदात को अंजाम दे रहें है. ऐसा ही एक मामला बालोद जिले के भुसरेंगा गांव से सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि पति काम नहीं करता था, जिससे वह परेशान थी. इस वजह से गुस्से में उसने अपने पति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
मिली जानकरी के अनुसार मृतक का नाम सुदामा है जिसकी उम्र 39 साल थी. इस घटना के बाद घायल सुदामा को घरवालों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के हो गई. उसकी हत्या को अंजाम देने के बाद उसकी पत्नी योगिता मौके फरार हो गई थी. पुलिस ने आरोपी योगिता की पातसाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं योगिता ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
Comments