गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के जनहितैषी लोकप्रिय नगर पंचायत लवन निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के नगर पंचायत लवन में पानी की समस्या बनी हुई है लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे लेकिन जिम्मेदार अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं।पम्प हाउस लवन में पानी टँकी से होकर पाईप लाइन के माध्यम से नगर में पानी सप्लाई होने वाली पाईप विगत 12 मार्च रविवार से फट गई है जिससे नगर पंचायत लवन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुधार नहीं गया है जिसके चलते पानी व्यर्थ बह रहा है ।श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि पाइप लाइन को 24घण्टे बीतने को है लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदारो ने अभी तक सुध नहीं लेने जनता में नाराजगी पनप रहा है।
श्री अग्रवाल ने यह बात भी कहा कि नगर पंचायत सी एमओ कभी कभार ही कार्यालय आते हैं बाकि दिन गायब रहते हैं ऐसे में भला नगर के जनता का क्या हाल होगा यह गम्भीर समस्या है कि बात कहा।वंही नगर पंचायत सी एम ओ श्री प्रधान ने मीडिया को बताया कि वह नियमित कार्यालय आते हैं ,जंहा तक पाइप लाइन फटने की बात है प्लम्बर को ठीक करने को कह दिया हूँ तत्काल में जेसीबी की व्यवस्था नहीं होने से अगले दिन ठीक करने को बोला हूँ।
Comments