तिल्दा में महानदी किनारे अवैध कब्जा धारी रेत तस्कर 12 महीने रेत की अवैध परिवहन कर राजश्व नुकसान पहुंचा रहा है, लेकिन इस पर अभी तक कार्रवाई शून्य 

तिल्दा में महानदी किनारे अवैध कब्जा धारी रेत तस्कर 12 महीने रेत की अवैध परिवहन कर राजश्व नुकसान पहुंचा रहा है, लेकिन इस पर अभी तक कार्रवाई शून्य 

 

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : तहसील लवन के ग्राम पंचायत तिल्दा दिनों दिन सुर्खियां बटोर रही है जिसकी प्रमुख वजह रेत तस्करों के करतूत है।यंहा इन दिनों बड़े पैमाने पर महानदी से रेत तस्कर रेत चोरी कर लाखों रुपए का राजश्व नुकसान पहुंचा रहे हैं इसके अलावा तिल्दा डोंगरीडीह पक्की सड़क ,तिल्दा-डोंगरा पक्की सड़क को खराब कर रहे हैं।जनप्रतिनिधियों की खुली छूट एवं खनिज तहसील के मौन धारण करने का सीधा फायदा तिल्दा के रेत तस्करी में लगें गॉव के कुछ लोग भरपूर उठा रहे हैं।सूत्रों से पता चला है कि तिल्दा के महानदी किनारे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बसा एक रेत तस्कर पिछले कई वर्षों से साल के 365 दिन रेत खनन परिवहन कर रोजाना तड़के सुबह तो कभी रात में ट्रैक्टरो से रेत चोरी कर परिवहन करने की जानकारी मीडिया को मिला है जिस पर खनिज विभाग, तहसील विभाग को जानकारी है फिर भी इस रेत तस्कर पर ठोस कार्रवाई नहीं किये गए हैं जिसके चलते इनके हौसले बुलंद हैं।इन्हें खनिज एवं जिला प्रशासन का अभी तक कोई खौफ नहीं है दादागिरी पूर्वक रेत चोरी कर लवन आसपास के गॉव सहित बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में सप्लाई करते आ रहा है लेकिन विभाग इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हुआ है।

इतना ही नहीं इसके अलावा गॉव में दो तीन ओर लोग हैं जो इन दिनों रेत तस्करी का होड़ शामिल हैं, पुराने रेत तस्कर का नकल करने के लिए गॉव में 4-5 और रेत तस्कर पैदा हो गए हैं।महानदी किनारे बसा अवैध कब्जा धारी रेत तस्कर पर लगाम कसने से रेत तस्करी में बहुत हद तक विराम लगने की संभावना है।आपको बताते चलें कि अवैध कब्जा कर मकान बनाने वाले रेत तस्कर नेतागिरी का धौंस दिखाकर शिकायत करने वाले ग्रामीणों को धमकाने देख लेने की धमकी दिये जाने की बात भी सामने आते रहा है।जिसके कारण कोई खुलकर विरोध करने से कतराते हैं।ग्रामीणों ने मांग किये हैं कि गॉव के इस रेत तस्कर के ट्रैक्टरो पर कार्रवाई कर राजसात किये जाने की मांग भाजपा सरकार, खनिज विभाग, तहसील विभाग, जिला कलेक्टर से किये गए हैं।वहीं इस मामले पर तहसीलदार निवेश कुरेटि एवं जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने बताया कि इस बार गॉव से रेत चोरी कर बाहर बेचने वाले पर कार्रवाई का टारगेट रहेगा, ताकि रेत का अवैध खनन एवं परिवहन रुक जाए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments