बालोद : आज सुबह 9:00 बजे बटेरा तिराहा स्थित भारतीय जनता पार्टी डौण्डी लोहारा के केंदीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी वि०ख० डौण्डी लोहारा के लगभग सभी सदस्य उपस्थित थे जनता से आशीर्वाद लेकर मोदी सरकार को देश की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आग्रह तथा तथा लोकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग को भारी बहुमत से जीताने के लिए कार्यकर्ता इकट्ठा हुए सभी कार्यकर्ताओं में भोजराज निषाद को जीताने का संकल्प लिया गांव गांव के नागरिकों तथा घर से घर तक व घर से पोलिंग बूथ तक मतदाताओं को लाने और भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु रणनीति बनाई गई.
आज के इस कार्यक्रम में पवन साहू भाजपा जिला अध्यक्ष बालोद दिलीप शर्मा पूर्व अध्यक्ष बालोद संदीप लोढ़ा सांसद प्रतिनिधि देव प्रसाद साहू श्रीमान देशमुख चिमनलाल देशमुख अजय चौहान माया ठाकुर सुभद्रा टांडेकर रहमत कोसमा आरती संचेती रमेश डोषी शकुन साहू दारा सिंह भौसार्य शकुन साहू उमेश मांडवी देवदयाल देशमुख विद्यासागर तिवारी पूनम चंद जैन घनानंद देवांगन जयलाल मालेकर वह अन्य कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लेकर भाजपा प्रत्याशी श्री भोजराज नाग को कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से विजयी बनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किये.
Comments