प्रेस क्लब यूनियन लवन ने तिल्दा के सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे रंग पिचकारी, बच्चों में रहा उत्साह

प्रेस क्लब यूनियन लवन ने तिल्दा के सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे रंग पिचकारी, बच्चों में रहा उत्साह

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : होली का पर्व रंग गुलाल पिचकारी बिना अधूरा है ऐसे में पर्व में उत्साह एवं उमंग सभी मे बना रहना होली का पर्व है।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब यूनियन लवन के अध्यक्ष गोलू कैवर्त के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने लवन तहसील के गॉव तिल्दा स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 150 बच्चों को शनिवार 23 मार्च को स्कूल पहुँचकर शिक्षकों की उपस्थिति में रंग एवं पिचकारी वितरण किये।

आपको बताते चलें कि प्रेस क्लब यूनियन लवन ने उन बच्चों को रंग पिचकारी वितरण किये हैं जिनके माता पिता दोनों ही रोजी मजदूरी के लिए अन्य प्रदेश पलायन कर चुके हैं और वह बच्चे किसी परिचित रिश्तदारों या बुजुर्गों के भरोसे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।ताकि ये बच्चे होली पर्व में रंग पिचकारी से वंचित न रह जाए,गौरतलब हो कि परिवार में किसी बच्चे के यहांआर्थिक समस्या के चलते रंग पिचकारी खरीदने की समस्या निर्मित न हो इसी तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए लगातार प्रेस क्लब यूनियन लवन ने यह सार्थक पहल का परिचय देते रहा है, जिसका स्वागत हर किसी ने किये एवं खुलेमन से आम जनता, जनप्रतिनिधियों ,शिक्षकों ,गॉव के पालको ने किये हैं।वहीं रंग पिचकारी वितरण में अध्यक्ष के साथ सचिव रूपेश जोशी कोषाध्यक्ष योगेश सिंघम,शिक्षकों में प्रधान पाठक हरि प्रसाद पटेल, प्रधान पाठक राजनारायण पटेल, राजेश घृतलहरे,नीरेंद्र कैवर्त, कुंजराम पैकरा,जीवराखन वर्मा, अजय साहू, देवेंद्र पटेल,एवं श्री घृतलहरे उपस्थित रहे।रंग एवं पिचकारी मिलने के बाद बच्चों में उत्साह खुशी चेहरे में झलक रहा था।बच्चों ने प्रेस क्लब यूनियन लवन को धन्यवाद कहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments