आरंग महानदी स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने की पुनः पहल

आरंग महानदी स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने की पुनः पहल

आरंग: छग में डबल इंजिन की सरकार आने के बाद आरंग महानदी रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने की संभावना बढ़ गई है। इस दिशा में बाजार समिति आरंग को नई सिरे से पहल करने की आवश्यकता है। इस दिशा में श्रवण अग्रवाल संरक्षक बाजार समिति द्वारा लंबे समय से पत्राचार एवम भेट मुलाकात किया जा रहा है।

राजा मोरध्वज की प्राचीन धार्मिक नगरी आरंग का इतिहास महाभारत कालीन शासको से हैं। नगर में एवं आस-पास श्रीबागेश्वरमंदिर, कलचुरी कालीन जैनमंदिर, श्रीपंचमुखीमहादेव मंदिर, श्रीराधाकृष्णमंदिर, चैतन्य महाप्रभु की पवित्र प्राकट्य स्थली चंपारणधाम, कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी, बाबा घासीदास का धाम गिरोधपुरी, कोडारबांध, राजीव गाँधी व्यापर्तन योजना, प्रसिद्ध मजार एवं छोटे बड़े कई मंदिरों स्थापित है।

 ब्लाक एवम तहसील मुख्यालय, राजस्व विभाग के सारे कार्यालय, स्टेट वेयरहाउस के गोदाम, साल्वेंटएक्सट्रेवेशन प्लांट, कोल्ड स्टोरेज , मध्यम, वृहद् तीन बड़े उद्योग ऐथेनाल एवं स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी एवं सी.आर. पी. एफ सैनिक केम्प स्थित है । क्षेत्र से हजारों मजदूर

अन्य राज्यों में (कश्मीर, कर्नाटक, गुजरात आदि) मजदूरी करने हेतु आना-जाना करते है । 

आरक्षित विधानसभा होने का फल भी आरंग भुगत रहा है। ब्लाक में एक मात्र उपेक्षित एवम अति पिछड़ा स्टेशन आरंग महानदी रेलवेस्टेशन संबलपुर डिविजन के अंतिम स्टेशन है जो रायपुर डिविजन से 35 किमी की दूरी पर है।उपेक्षा का 100प्रतिशत शिकार हो गया है। यहा से 15 एक्सप्रेस ट्रेन की आवाजाही है फिर भी एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज नही है। किसी को बताओगे तो कोई विश्वास भी नहीं करेगा..?

 आरंग से छोटा स्टेशन कोमाखान को एक वर्ष पूर्व ही एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज प्रदान किया जाना आरंग की उपेक्षा या जनप्रतिनिधियों की प्रभावशीलता को प्रदर्शित करता है।

 आरंग महानदी स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। क्षेत्र की जनता , व्यापारी,सुरक्षा बल,धार्मिक स्थलों में तीर्थयात्री,विद्यार्थीगण एवं मजदूर आदि सभी आने जाने वाले रेलवे प्रशासन के पश्चात व्यवहार के कारण केंद्र सरकार की सुविधाओं से वंचित है।

आरंग महानदी स्टेशन में कोरबा विशाखापट्टनम एवं पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज एवं रिजर्वेशन काउंटर प्रदान करने की मांग बाजार समिति ने की है। स्टापेज होने से पर्यटकों व्यापारियों,नागरिकों, किसान मजदूर दूर-दूर से शिक्षा हेतु आए छात्र, सीआरपीएफ सैनिक आदि सभी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा से लाभान्वित होंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments