दंतेवाड़ा : थाना गीदम पुलिस के द्वारा आगामी होली त्यौहार के मद्दे नजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गीदम नगर क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च
आगामी होली त्यौहार के मद्दे नजर गीदम नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधों की रोकथाम एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं कमलजीत पाटले एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण मंें थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में गीदम पुलिस तथा डीआरजी के 100 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी थाना गीदम परिसर से मेनरोड होते नयापारा, पुराना पुलिस कॉलोनी, मारवाड़ीपारा बस स्टैण्ड, हारम चौक से वापस पुराना बाजार से होते बस स्टैण्ड गीदम होते वापस थाना आये।
Comments