कंवर धर्मशाला धनसीर में होली मिलन समारोह का आयोजन कर मनाया होली

कंवर धर्मशाला धनसीर में होली मिलन समारोह का आयोजन कर मनाया होली

बिलाईगढ़ :ग्राम धनसीर के कमलवंशी कंवर समाज धर्मशाला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के लोगों होली मिलन समारोह का आयोजन कर होली पर्व मनाया। सर्वप्रथम श्रीराधाकृष्ण भगवान के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित तथा पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगाया गया और प्रसाद तथा मिठाइयां वितरित की गई।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कमलवंशी कंवर समाज नरधा राज के अध्यक्ष नारायण सिंह तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह होली का त्यौहार हर्ष, उल्लास और उमंग के रंगों से भरपूर होली का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। यह पर्व फाल्गुन मास के वसंत ऋतु यानी कि वसंत की फसल के समय मनाया जाता है।इस समय प्रकृति की अनुपम सुन्दर दिखने वाली पलाश के फूल बहुत ही मनोरम दिखाई पड़ते हैं।होली रंगों तथा हंसी खुशी का त्यौहार है।

यह भारत का एक प्रमुख त्यौहार है यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होली समाज को एक सूत्र में बांधने और एक दूसरे के बीच के ताने बाने को मजबूत करने में मदद करती है। होली की परम्परा यह है कि होली पर शत्रु भी मित्र बन जाते हैं। इस दिन लोग अमीर गरीब के बीच भी अंतर नहीं करते हैं और सभी लोग मिलनसार और भाईचारे की भावना के साथ इस पर्व को मनाते हैं। होली पर्व समाज को एक साथ लाकर सामाजिक समरसता स्थापित करती है और हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष ताने बाने को मजबूत करने में मदद करती है। इस अवसर पर नारायण सिंह तोमर, नरसिंह तोमर, करमसिंह तोमर,देवकुमार तोमर, मदनलाल तोमर,चैतूराम कंवर, देवनारायण तोमर,चंद्रशेखर कंवर, संतोष तोमर,रामकुमार तोमर, जगदल तोमर, कन्हैया तोमर , गीतांश तोमर सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments