होली पर बादल ने भी चलाई पिचकारी, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में झमाझम बारिश, सुहाना हुआ मौसम

होली पर बादल ने भी चलाई पिचकारी, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में झमाझम बारिश, सुहाना हुआ मौसम

अंबिकापुर :  पूरे देश में आज रंगों का पर्व होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं अब छत्तीसगढ़ में आसमान से बारिश की रिमझिम फुहारे भी पड़नी शुरू हो गई। सरगुजा संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है। वहीं कई जगहों से ओलावृष्टि की भी खबर है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग में पहले ही होली के मौके पर बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने कहा था कि सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर मुंगेली और पेंड्रा में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक हवा का विच्छेदन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से लेकर उत्तरी आंतरिक कर्नाटक होते हुए विदर्भ तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। इसी कारण सरगुजा समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

राजधानी सहित प्रदेशभर में कई क्षेत्रों अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा चल रहा है। सर्वाधिक अंतर राजनांदगांव में छह डिग्री औसत से अधिक है। वहीं, अंबिकापुर व पेंड्रा रोड में यह एक-एक डिग्री ज्यादा, जबकि जगदलपुर, दुर्ग और रायपुर में यह औसत के बराबर ही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments