परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव का दौरा कार्यक्रम 1 अप्रैल को रसेला क्षेत्र के कई गांवों में रहेगा। सर्व प्रथम मेड़कीडबरी में बलद राम ध्रुव के यहां आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं 12 बजे ग्राम पन्डरीपानी गोंड़ 12.30 बजे ग्राम छिंदौली,1 बजे छतरमड़ई,1.30 बजे ग्राम कोठीगांव,2 बजे सराईपाली, जहां भोजन करने के पश्चात 3.30 बजे घोंटपानी 4 बजे मातरबाहरा,5 बजे ग्राम केंवटीझर,5.30 बजे ग्राम परसापानी, में लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए ग्राम वासियों से मुलाकात करेंगे।
इस अवसर पर विधायक के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी साथ रहेंगे।
Comments