AICC ने जारी की NSUI के राष्ट्रीय सचिवों की सूची,छत्तीसगढ़ से हनी बग्गा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

AICC ने जारी की NSUI के राष्ट्रीय सचिवों की सूची,छत्तीसगढ़ से हनी बग्गा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर :  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की अनुशंसा पर एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिवों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ के छात्र नेता हनी बग्गा को भी राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. हनी बग्गा लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं.

हनी 2012 में प्रगति कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष नियुक्त हुए. 2014 से कई वर्षों तक कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में छात्र संघ के प्रभारी के रूप में कार्य किया, जिसमें उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. उन्होंने विश्वविद्यालय चुनाव में NSUI प्रत्याशियों को प्रभारी रहते जितवाया. इसके अलावा रायपुर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 5 वर्षों तक कार्य किया. अभी लगातार 2 वर्षों से राष्ट्रीय संयोजक के रूप में काम कर रहे थे.

हनी 12 सालों से छात्र राजनीति में हैं सक्रिय

नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा, लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में कार्य किया हूं. कई जिम्मेदारी संगठन ने दी है. सभी जिम्मेदारियाें को मेहनत और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया. आज देश के सबसे बड़े छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सभी को धन्यवाद देता हूं. राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व को यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में एनएसयूआई को मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करूंगा.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments