महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर, अब इस दिन आएगा दूसरी किस्त का पैसा

महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर, अब इस दिन आएगा दूसरी किस्त का पैसा

रायपुर: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम विष्णु देव सरकार ने कहा कि इस बार महिलाओं के खाते में 1 तारीख को को महतारी वंदन योजना का पैसा दिया जाएगा। इससे पहले पहली किस्त 7 मार्च को दी गई थी। लेकिन इस बार दूसरी किस्त की राशि 1 अप्रैल को दिए जाने की घोषणा की गई है।

आपको बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम विष्णदेव साय ने प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है। सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं का हर महीने एक हजार रुपए ​दिए जाएंगे। यानी सासल में 12000 रुपए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, असमानता और जागरूकता के स्तर का बढ़ावा, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करना है। इसका लाभ उन विवाहित महिलाओं को मिलेगा जो 1 जनवरी, 2024 तक 21 वर्ष या उससे अधिक आयु के साथ छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हैं। विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएँ भी योजना के लिये पात्र हैं। महिलाएं खुश है कि वो महतारी वंदन योजना से मिली राशि से अपने बच्चों और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर पाएगी।

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 साल होनी चाहिए। विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है। आयकर दाता और सरकारी नौकरी पाने वाले लाभार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments