नई दिल्ली : नये महीने की शुरुआत होने में महज 2 दिन ही रह गए हैं। इस महीने में राम नवमी, ईद जैसे कई बड़े त्यौहार पड़ने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर कोई भी बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो उसे आप फटाफट समय रहते निपटा लें। वरना आपको परेशानी झेलनी पड़ेगी। बता दें कि RBI ने अप्रैल के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी हुई लिस्ट के अनुसार, अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ये छुट्टी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से है, इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल।
यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…
अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक (April Bank Holiday)
बैंक बंद होने के बाद भी मिलेगी सुविधा
बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कैश निकालने करने के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।



Comments