अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

 नई दिल्ली :  नये महीने की शुरुआत होने में महज 2 दिन ही रह गए हैं। इस महीने में राम नवमी, ईद जैसे कई बड़े त्यौहार पड़ने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर कोई भी बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो उसे आप फटाफट समय रहते निपटा लें। वरना आपको परेशानी झेलनी पड़ेगी। बता दें कि RBI ने अप्रैल के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी हुई लिस्ट के अनुसार, अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ये छुट्टी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से है, इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल।

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक (April Bank Holiday) 

  1. 1 अप्रैल 2024: जब भी वित्त वर्ष खत्म होता है तो बैंक को पूरे वित्त वर्ष अकाउंट क्लोज करना होता है। अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे।
  2. 5 अप्रैल 2024: तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jummat-ul-Vida के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  3. 7 अप्रैल 2024: रविवार के चलते 7 अप्रैल को देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  4. 9 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  5. 10 अप्रैल 2024: कोच्चि और केरल में ईद की वजह से बंद रहेंगे।
  6. 11 अप्रैल 2024: ईद की वजह से देशभर में कई बैंक बंद रहेंगे। लेकिन, चंडीगढ़, गंगटोक,इंफाल,कोच्चि,शिमला, तिरुवनंतपुरम के बैंक खुले रहेंगे।
  7. 13 अप्रैल 2024: दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  8. 14 अप्रैल 2024: 14 अप्रैल को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  9. 15 अप्रैल 2024: गुवाहाटी और शिमला के बैंक हिमाचल दिवस की वजह से बंद रहेंगे।
  10. 17 अप्रैल 2024: 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  11. 20 अप्रैल 2024: अगरतला में गरिया पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  12. 21 अप्रैल 2024: 21 अप्रैल रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  13. 27 अप्रैल 2024: 27 अप्रैल को चौथा शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  14. 28 अप्रैल 2024: 28 अप्रैल को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

 बैंक बंद होने के बाद भी मिलेगी सुविधा

बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कैश निकालने करने के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments