न्यूज़ में लगातार आने से खनिज विभाग बलौदाबाजार भी एक्शन मूड में, रेत तस्करों में हड़कंप

न्यूज़ में लगातार आने से खनिज विभाग बलौदाबाजार भी एक्शन मूड में, रेत तस्करों में हड़कंप

    गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा, हरदी, भालूकोना ,तुरमा सहित मुसवाढोढ़ी में रेत की अवैध खनन, परिवहन की शिकायत लगातार मीडिया को मिलने पर छत्तीसगढ़ न्यूज़ साइट ने प्रमुखता से खबर चलाते आ रहा है जिसके चलते खनिज विभाग बलौदाबाजार इन दिनों एक्शन मूड में स्थलों पर जाकर दबिश कार्रवाई देकर रेत के अवैध तस्करी में लगे लोगों एवं ट्रेक्टरों में हड़कंप मचने वाली कार्रवाई कर बख्शेंगे नहीं का परिचय देते हुए दिख रहा है।फिलहाल अभी केवल मुसवाढोढ़ी में कार्रवाई किये जाने की जानकारी खनिज विभाग बलौदाबाजार से पत्रकार गोलू कैवर्त को मिला है।खनिज विभाग से पत्रकार ने सवाल किये कि उक्त अन्य जगहों पर कार्रवाई कब होगा तब खनिज निरीक्षक भूपेंद्र कुमार भक्त ने बताया कि सभी जगहों पर बारी बारी से ठोस कार्रवाई की रणनीति प्लान में है।कोई भी आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे कि बात भी खनिज निरीक्षक ने कहा।वहीं आपको बताते चलें कि उक्त कार्रवाई से हड़कंप जरूर मचा हुआ है लेकिन केवल कार्रवाई मात्र से काम नहीं चलने वाला रेत चोरी का अपराध दर्ज किये जाने की बात ग्रामीणों ने प्रशासन एवं मीडिया के समक्ष रखें हैं।अब देखना यह भी होगा कि भविष्य में  रेत के अवैध तस्करों के खिलाफ क्या कानूनी शिकंजा प्रशासन एवं सरकार द्वारा कसे जाएंगे।अगर ऐसा हुआ तो निश्चित ही काफी हद तक रेत की अवैध खनन एवं परिवहन ट्रैक्टरो के माध्यम से नहीं होगा।सूत्रों का कहना है कि रेत की अवैध परिवहन करने वाले लोग बिना पिटपास के जरूरत मन्द लोगों को कई गुना दाम में बेचते हुए मालामाल हो रहे हैं वहीं प्रशासन को राजश्व नुकसान पहुंचा कर कंगाल बनाने की खबर भी इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है।वर्तमान जिला कलेक्टर के एल चौहान अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत में राहत नहीं देने वाले हैं तो वंही जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे भी फूल एक्शन मूड में है जिसके चलते रेत तस्करों में कंही न कंही हड़कंप के तस्वीर सामने आ रहा है।ग्रामीणों ने खनिज विभाग से निवेदन कर निरन्तर कार्रवाई करते रहने की बात कहा गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments