परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम में चित्रकला, रंगोली एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और मतदाता जागरूकता अभियान से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाया साथ ही विभिन्न प्रकार के चित्र और नारे लिखे और मतदाताओं तक यह सन्देश भेजने का प्रयास किया गया कि सभी अपने मत का उपयोग करें । प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।उक्त कार्यक्रम में छुरा जनपद सी.ई.ओ, करारोपण अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा , प्रधानपाठक मोतीलाल साहू, एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।



Comments