किरन्दुल : किरंदुल नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत राजस्व अमला की टीम उप अभियंता टी आर सिन्हा,सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी,विनीत साव द्वारा घर-घर व दुकानों में जाकर समस्त कर दाताओं को संपत्तिकर,समेतिक कर,नलजल कर एवं दुकानों की चालू या बकाया राशि दिनांक 31 मार्च 2024 तक भुगतान करने की जानकारी देने के साथ ही राजस्व वसूली की गई।नगरपालिका सीएमओ पीआर कोर्राम ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में लगातार अनाउंसमेंट करवाकर एवं राजस्व अमला घर घर जाकर टैक्स भुगतान करने हेतु जानकारी दिया जा रहा हैं एवम टैक्स भुगतान नहीं करने की स्थिति में दिनांक 01 अप्रेल से सम्बंधितों पर नगरपालिका अधिनियम 1961 की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।



Comments