परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : नगर मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर शासकीय महाविद्यालय के आगे मोटर साइकिल और मेटाडोर की भिड़ंत हो गई जिसमे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया वहीं बाइक में पीछे बैठी नन्ही बालिका की मौके पर मौत हो गई मिली जानकारी के आधार पर तरेन्द्र दीवान उमर 20 वर्ष निवासी छुरा वहीं बालिका कु वंदना पटेल 20, निवासी छुरा दोनो करीबन दोपहर 2, बजे अपने पारिवारिक के छठी कार्यकर्म में शामिल होने ग्राम बीरोडार जा रहे थे कि कॉलेज के निकट पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित स्थिति से तेज रफ्तार मेटाडोर ने बाइक सवार को जोर दार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी बाइक सवार बालिका सिर में जोरदार चोट लगने से भेजा बाहर निकल आया घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।घटना की जानकारी होने पर छुरा पुलिस थाना ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं चालक फरार बताया जा रहा जिसकी पातासाजी की जा रही है ।
उक्त घटना को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है उक्त वाहन की स्पीड की तेज रही होगी जो मोटे मोटे टहनी को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई जिसमें मेटाडोर का सामने का पूरा हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है इस घटना को देख कर नगर के गणमान्य नागरिकों ने मेटाडोर चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है ऐसे कई अवसरों पर देखा गया है कि गाड़ी मालिक द्वारा एक औपचारिक शुल्क पटा कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते है वहीं पीड़ित परिवार को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं शासन को उक्त बातों को ध्यान मे रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उचित मुवाजा देने की मांग की है यहां पर ध्यान देने वाली बात है की उक्त मार्ग पर किसी प्रकार की दुर्घटना संकेतक बोर्ड नहीं होने से आए दिन दुर्घटना होते रहती है।



Comments