केजरीवाल को बड़ा झटका, 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

केजरीवाल को बड़ा झटका, 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब केजरीवाल 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। माना जा रहा है कि उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है। केजरीवाल को तिहाड़ के 5 नंबर जेल में रखा जा सकता है। इसको लेकर तिहाड़ जेल में हाईलेवल मीटिंग भी हुई है। कस्टडी खत्म होने पर केजरीवाल को ईडी ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट से कहा है कि हम न्यायिक हिरासत की मांग कर रहे हैं।  

ईडी ने कहा अब पूछताछ की जरूरत नहीं 

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश देने की मांग की है और कहा है कि फिलहाल हिरासत में और पूछताछ की जरूरत नहीं है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हुए। 

ईडी ने कोर्ट को बताई ये बातें

ईडी की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं। ईडी ने कोर्ट को बताया कि अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं बताए हैं। केवल गोलमोल जवाब दिया है। उन्होंने यह कहा कि मैं नहीं जानता, मैं नहीं जानता। बस यही उत्तर है।

केजरीवाल ने किताब और दवा पास रखने की इजाजत मांगी

अरविंद केजरीवाल ने जेल में भागवत गीता, रामायण, हाउ प्राइम मिनिटक डिसाइड्स किताब अपने पास रखने की इजाजत मांगी है। जेल में धार्मिक लॉकेट पहनने की भी इजाजत मांगी है। इसके अलावा दवा और स्पेशल डाइट की भी मांग की है। 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments