गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार*"अभियान सृजन"* के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है. उक्त निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के निर्देशन में थाना लवन पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। रविवार 31 मार्च को थाना लवन से प्र०आर० मुकेश दीवान, आर. भिमेन्द्र पैकरा एवं म०आर० सोनम भट्ट की पुलिस टीम द्वारा न०पं० लवन में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को गिरफतार किया गया है। आरोपी से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 3000 रू. जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना लवन में अप.क. 170/24 धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई है। आरोपी को रिमांड पर कारावास भेजा गया।
आरोपी का नाम-
01.कौशल रात्रे पिता घसिया रात्रे उम्र 20 साल सा० वार्ड नं0 14 न०पं० लवन थाना लवन



Comments