राशि स्टील एवं पॉवर लिमिटेड क्षेत्र के विकास के साथ ही प्लांट कर्मचारियों की आर्थिक उन्नति के लिए है तत्पर

  राशि स्टील एवं पॉवर लिमिटेड क्षेत्र के विकास के साथ ही प्लांट कर्मचारियों की आर्थिक उन्नति के लिए है तत्पर

 

 

 

रिपोर्ट - राजेश निषाद ,मस्तुरी: मस्तुरी तहसील के पाराघाट स्थित राशि स्टील एवं पॉवर लिमिटेड प्रबंधन द्वारा क्षेत्र की समुचित विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते है, क्षेत्र की हरियाली के लिए वृक्षारोपण, ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर, सीएसआर मद से ग्राम पंचायतो का उन्नयन, स्कूलों की मरम्मत, मुलभुत विकास सहित प्लांट में कार्यरत मजदूरो एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच व आर्थिक उन्नति के समुचित  उपाय लगातार किये जा रहे है वही शासन द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान प्राथमिकता से किया जा रहा है|

राशि स्टील एवं पॉवर लिमिटेड प्रबन्धन द्वारा क्षेत्र के विकास को प्राथमिका देते हुए समय समय पर वृक्षारोपण कर हरियाली बनाए रखने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, प्लांट सहित आसपास की सडको पर पानी का छिडकाव कर धुल डस्ट से मुक्त रखने का प्रयास अवनरत जारी है|  प्लांट प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद के तहत ग्राम पंचायतो का उन्नयन मुलभुत सुविधाए सहित स्कूलों की मरम्मत व अध्ययन रत छात्र-छात्राओ के लिए टेबल कुर्सी सहित पंखे लगाए जाते है| इसी तरह राशि प्लांट में कार्यरत मजदूरो व कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित वेतन का समयावधि में भुगतान किया जाता है, समय समय पर मजदूरो एवं कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच व स्वास्थ्य सुविधा भी प्लांट प्रबंधन द्वारा मुहैया कराया जाता है|

प्लांट के मजदूरो व कर्मचारियों को निर्धारित वेतन के साथ ही विशेष परिस्थिति में आर्थिक जरुरत होने पर उन्हें प्राथमिकता के साथ सुविधाए उपलब्ध कराई जाती है वही विशेष अवसरों में एक पारिवार की भान्ति प्लांट प्रबंधन व मजदुर-कर्मचारी उत्सव मनाकर एक दुसरे का सुख दुःख भी बाटते है जिसके चलते प्रबंधन व कर्मचारियों के बीच आपसी सम्बन्ध मैत्रीपूर्ण है व हर तरह के सहयोग से कर्मचारी व मजदुर भी प्लांट के प्रति समर्पित भावना से अपना योगदान देते आ रहे है|









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments