धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में HD Computer Classes  की तीसरी शाखा का भव्य शुभारंभ

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में HD Computer Classes  की तीसरी शाखा का भव्य शुभारंभ

 

21 वी सदी टेक्नोलॉजी के युग के नाम से जाना जाता है। और टेक्नोलॉजी का पूरा पूरा भार एक विशेज वस्तु पर टिका हुआ है । जिसे कम्प्यूटर की संज्ञा दी जाती है अतः यह कहा जा सकता है की आधुनिक युग कम्प्यूटर का युग है। और इसी कंप्यूटर की शिक्षा के लिए प्रियबद्ध HD Computer Classes की नई शाखा शिवरीनारायण का शूभारंभ आज विभिन्न अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि शंकरलाल साहू के शुभ कर कमलों से रिबन काटकर तक्ष मल्टीप्लेक्स केरा मोड़ शिवरीनारायण के बाजू स्थित नई शाखा का शुभारंभ हुआ, जबकि गणमान्य अतिथियों के रूप में (रामकेवल साहू, पुरन साहू, पंकजलोचन साहू, हरिचरण साहू, गजानंद साहू, जगदीश साहू, तेरस साहू, दामोदर साहू, ज्योतिष कश्यप) उपस्थिति रहे ।

संस्था के निदेशक हीरामणी साहू एवं संस्था प्रमुख देवमणी साहू ने बताया की विगत 4 वर्षो से संचालित HD Computer Classes की तीसरी शाखा शिवरीनारायण से पूर्व पहली शाखा तुस्मा में तथा दूसरी शाखा कटगी में संचालित है जिसमे क्षेत्र के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को सुगमता एवं सरलता से और अत्यल्प शुल्क पर कंप्यूटर की विभिन्न कार्यक्षेत्र जैसे ( DCA, PGDCA, TALLY, BUSY, PHOTOSHOP, CORELDRAW, MS OFFICE, EXCEL) की सीक्षा प्रदान कर नव युवाओं को उचित रोजगार दिलाकर एक आदर्श नागरिक बनाने की दिशा में कार्यरत है। तुस्मा एवं कटगी की शाखा में वर्तमान समय में लगभग 250 से अधिक विद्यार्थी कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जबकि विगत 4 वर्षो में 1000 से अधिक विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी कर विभिन्न संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं तीनों शाखाओं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जबकि नई शाखा में 10 अप्रैल से क्लासेस सुरू हो जाएंगी ।

श्री साहू ने हमारे संवाददाता से चर्चा में कहा इन तीनो शाखाओं के सफलता का पूरा पूरा श्रेय HD Computer Classes से शिक्षा  प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के अलावा अपने माता पिता तथा गुरुओं को जाता है निश्चित ही सभी के संयोग से हम पूरे क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा की नई क्रांति लाने का प्रयास कर रहे हैं।

जबकि पूरे कार्यक्रम में भारत, रामदयाल, सोमनाथ, राकेश, चवन, जितेश का विशेष योगदान रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments